Search

संवेदनशील जगहों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है : हजारीबाग एसपी

Hazaribagh: हज़ारीबाग़ में उत्साह के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई. हजारीबाग जिला प्रशासन भी छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर तैयारी में जुट गयी है. एसपी हज़ारीबाग चोथे मनोज रतन ने बताया कि सभी जलस्रोतों में बैरिकेडिंग की जाएगी. इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने के कारण सभी जलस्रोत भरे हुए हैं. इसे लेकर सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें-  ">https://lagatar.in/delhi-chhathvrati-forced-to-bathe-in-the-dirty-water-of-yamuna-due-to-rising-ammonia-level-there-was-tremendous-foam-on-the-ghats/">

 Delhi : यमुना के गंदे पानी में नहाने को छठव्रती मजबूर, अमोनिया का स्तर बढ़ने से घाटों पर जबरदस्त झाग         

गोताखोर भी लगाए जाएंगे

एसपी ने कहा कि स्थानीय गोताखोर भी विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे. अतिरिक्त सुरक्षा बल सभी चौक चौराहों पर तैनात किये जा रहे हैं. संवेदनशील जगहों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. जहां भी छठ घाट हैं वहां प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो. कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी. असामाजिक तत्व अगर व्यवधान उत्पन्न करेंगे तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसे भी पढ़ें-  94">https://lagatar.in/lk-advani-turns-94-pm-modi-congratulates-on-his-birthday-after-going-home/">94

 के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp