Ranchi: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित ब्लॉक-बी, कमरा संख्या-505 में अंचल निरीक्षकों एवं राजस्व उप निरीक्षकों की कार्यशैली उन्नयन हेतु कार्यशाला एवं राजस्व कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी व सभी अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित रहे.
प्रेरक सत्र में संतों व समाजसेवियों ने दिए सुझाव
कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में ब्रह्मकुमारी संस्था, संत जेवियर स्कूल के फादर व मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे. उन्होंने राजस्व कर्मियों को तनावमुक्त रहते हुए जनसेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी.
राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा
बैठक में दाखिल-खारिज, भूमि सुधार, अतिक्रमण हटाना, सीमांकन और पंजी-2 सुधार जैसे मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई. उपायुक्त ने सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Zero Tolerance नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
उपायुक्त ने बेड़ो अंचल में 90 दिन से अधिक समय से दाखिल-खारिज लंबित रखने पर संबंधित कर्मी पर शो-कॉज का आदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जानबूझकर कार्य में विलंब करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीसीएलआर को ग्रामीण क्षेत्रों की मॉनिटरिंग का निर्देश
बिना आपत्ति के दाखिल-खारिज 30 दिनों से अधिक लंबित रहने पर भूमि सुधार उप समाहर्ता (DCLR) को नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया. साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी सतत निगरानी करने को कहा गया.
वरिष्ठ अधिकारियों को रेंडम जांच का निर्देश
उपायुक्त ने सभी वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रेंडम अंचलों का चयन कर रिजेक्टेड दाखिल-खारिज मामलों की जांच करें ताकि वास्तविक समस्याओं की पहचान हो सके.
पंजी-2 सुधार और सीमांकन कार्य में तेजी लाने का निर्देश
ग्रामीण अंचलों में पंजी-2 सुधार के लंबित मामलों के निपटारे हेतु विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया. भूमि सीमांकन के सभी लंबित मामलों को भी शीघ्र पूरा करने की बात कही गई.
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर न होने दें और ऐसे स्थलों पर सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगवाएं.
जनहित को सर्वोपरि रखते हुए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से जनहित को प्राथमिकता देने और समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने डिजिटल माध्यमों से राजस्व सेवाओं को और सुलभ बनाने पर भी बल दिया.
Leave a Comment