मंदिर से उतारा गया पंचशूल, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
शिखर पर पंचशूलों को वापस लगाये जाने की है परंपरा
पूजा के बाद सबसे पहले पंचशूलों को मंदिर के शिखर पर वापस लगाया जायेगा. प्राचीन काल से ही बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती मंदिर के शिखर पर पंचशूलों को वापस लगाये जाने की परंपरा है. इस विशेष पूजा के बाद बाबा और पार्वती मंदिरों के बीच प्रथम गठबंधन भी कराया जाता है. इसी क्रम में अन्य सभी मंदिरों के शिखरों से उतारे गये पंचशूलों को फिर से लगाया जाता है. तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित सभी 22 मंदिरों के शिखरों से पंचशूल परंपरानुसार उतार लिए गये थे. इन्हें सामूहिक पूजा के बाद पुर्नस्थापित किया गया. इसके बाद आम भक्तों द्वारा गठबंधन चढ़ाने का कार्य शुरू होता है. इसे भी पढ़ें: हुड्डा">https://lagatar.in/drinking-water-minister-mithilesh-thakur-does-not-know-who-will-make-chapakala-biranchi-said-resign/35867/">हुड्डाने हरियाणा विधानसभा में पेश किया अविश्वास प्रस्ताव,कहा, सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है

Leave a Comment