Search

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की अटकलें

NewDelhi : खबर है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए काम कर सकते हैं. बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं.सूत्रों के अनुसार चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए प्रशांत किशोर इच्छुक हैं और वह इस बाबत राहुल से वार्ता कर चुके हैं. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि पीके(प्रशांत किशोर) को लेकर राहुल गांधी ने कोई निर्णय नहीं लिया है. पीके की टीम ने भी ऐसी किसी भी मुलाकात या वार्ता का खंडन किया है. इसे भी पढ़ें : इलाहाबाद">https://lagatar.in/allahabad-high-court-regular-hearing-on-kashi-vishwanath-gyanvapi-masjid-dispute-from-march-29/">इलाहाबाद

हाई कोर्ट : काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर 29 मार्च से नियमित सुनवाई

टीएमसी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में आ गयी

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता के साथ थे प्रशांत पश्चिम बंगाल में भाजपा से चौरतफा घिरी ममता बनर्जी को पिछले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने रणनीतिक रूप से मदद की थी. पूरे चुनाव की रणनीतिक कमान खुद संभाली थी. चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में आ गयी. इसे भी पढ़ें : [wpdiscuz-feedback id="kf2cntln6t" question="Please leave a feedback on this" opened="1"]योगी">https://lagatar.in/yogi-adityanath-will-take-oath-as-cm-today-at-four-oclock-in-the-evening-in-lucknow-criminal-killed-in-encounter/">योगी

आदित्यनाथ आज शाम चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे, लखनऊ में एक लाख रुपये का इनामी एनकाउंटर में ढेर[/wpdiscuz-feedback]

प्रियंका गांधी ने स्वीकार किया था कि पीके कांग्रेस ज्वाइन करने वाले थे

गुजरात चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच वार्ता के पहले भी उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगती रही हैं. जानकारों के अनुसार कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बनने के बाद पीके की एंट्री कांग्रेस में नहीं हो सकी थी. एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने स्वीकार किया था कि पीके कांग्रेस ज्वाइन करने वाले थे लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर बात न बन सकी. बता दें कि कांग्रेस में जाने के अटकलों के दौरान पीके ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से कई दौर में बातचीत की थी.

गुजरात चुनाव में प्रशांत किशोर को आजमा सकती कांग्रेस

सूत्रों का मानना है कि प्रशांत किशोर की केवल गुजरात चुनाव पर एक बार काम करने की पेशकश है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक श्री किशोर के प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं लिया है. खबर है कि प्रशांत किशोर का मामला गुजरात कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक के दौरान आया था. गुजरात कांग्रेस के कुछ नेता श्री किशोर को लेने के लिए उत्सुक हैं, अंतिम फैसला राहुल गांधी के साथ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp