Search

स्मृति के पोस्ट डिलीट करने पर अटकलें तेज, पलाश की बहन ने तोड़ी चुप्पी...

Lagatar desk : भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अचानक पलाश मुच्छल के साथ सगाई और शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम से हटा दिए. इसके बाद फैंस के बीच कई सवाल उठने लगे. अब पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए शादी टलने की असली वजह बताई है.

 

fallback

स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी क्यों टली?

 

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबर रविवार, 23 नवंबर को सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी के बाद स्मृति ने शादी को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

 

तो वहीं पलाश मुच्छल  की बहन पलक मुच्छल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा -स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण स्मृति और पलाश की शादी फिलहाल टाल दी गई है. हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें.

 

स्मृति मंधाना के मैनेजर का बयान

स्मृति मंधाना के मैनेजर ने बताया कि रविवार सुबह (23 नवंबर) स्मृति के पिता नाश्ता कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पहले परिवार ने सोचा कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

 

मैनेजर ने आगे कहा -स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं. उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित रहेगी. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अभी उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा.

 

सोशल मीडिया पर अटकलों का बाज़ार गर्म

शादी टलने के बाद जब स्मृति ने इंस्टाग्राम से अपनी सगाई और शादी से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दीं, तो सोशल मीडिया पर अनेक तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, पलक मुच्छल और मैनेजर के बयानों के बाद स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है कि शादी टलने की वजह सिर्फ स्मृति के पिता की सेहत है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp