
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता पर स्पीच कॉम्पिटिशन

Ranchi : राजधानी के कांके रोड़ स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता पर स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. ताकि बच्चों को साइबर अपराधों और उनके निवारक उपायों के बारे में जागरूक किया जा सके. स्कूल के साइबर क्लब द्वारा आयोजित स्पीच कॉम्पिटिशन में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने `साइबर सिक्योरिटी - नीड ऑफ द टाइम ` और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने `रोल ऑफ डेटा इन कंप्यूटर` विषय पर अपने विचार रखे.