Search

दुर्गापूजा से पहले फ्लाईओवर और सड़कों के मरम्मत कार्य में तेजी लायें, उपायुक्त का निर्देश

 Ranchi :  रांची जिला प्रशासन ने आज दुर्गापूजा को लेकर बैठक की. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में शहर की सड़कों और फ्लाईओवर की मरम्मत के काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया. 


उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि दुर्गापूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु रांची आते हैं, ऐसे में यातायात सुचारू रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है.  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में मरम्मत और कनेक्टिविटी रोड का काम मिशन मोड में किया जाये और समय से पहले पूरा किया जाये.

 


उपायुक्त ने विशेष तौर पर जोर दिया कि पंडालों, मंदिरों और मुख्य बाजारों से जुड़ी सड़कों का काम सबसे पहले निपटाया जाये, ताकि पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके. साथ ही  निर्माण कार्यों जारी रहने को दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इस पर भी ध्यान देने को कहा.

 

श्री भजन्त्री ने शहरवासियों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए इस मौके पर शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाना सभी की जिम्मेदारी है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp