Search

धनबाद सहित प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के काम में तेजी

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में सुविधा के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जा रहे हैं. अब तक 31 एस्केलेटर तथा 27 लिफ्ट यात्रियों की सेवा में चालू किए जा चुके हैं. इसके अलावा विभिन्न स्टेशनों पर 14 एस्केलेटर और 49 लिफ्ट लगाने का काम प्रगति पर है. धनबाद, पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर 31 एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त धनबाद में 6, पटना में 4,  हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर में क्रमशः 2-2 एस्केलेटर सहित और 14 एक्सेलेटर लगाने का काम प्रगति पर है. मुजफ्फरपुर में 2 एस्केलेटर चालू वित्त वर्ष में चालू हो जाएगा. इसी तरह दानापुर मंडल के राजेन्द्रनगर, बक्सर एवं पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सोनपुर मंडल के बरौनी, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा स्टेशन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं कोडरमा स्टेशनों पर कुल 27 लिफ्ट लगाया जा चुका है. पटना में 4, राजेंद्रनगर टर्मिनल में 3, सासाराम में 3, डेहरी ऑन सोन में 1, मोकामा, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., अनुग्रहनारायण रोड, सोनपुर, बरौनी, खगड़िया, दरभंगा, आरा, दानापुर, रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, बेतिया, मधुबनी, धनबाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, सिंगरौली, डाल्टेनगंज स्टेशनों पर क्रमशः 2-2 सहित कुल 49 लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 में राजेंद्रनगर टर्मिनल, सोनपुर एवं दरभंगा स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का काम पूरा हो जाएगा. इस सुविधा का लाभ ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक, महिला एवं दिव्यांग जन उठाते हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-zip-vice-president-sought-vehicle-and-other-facilities-from-dcc/">धनबाद

: जिप उपाध्यक्ष ने डीसीसी से मांगी वाहन सहित अन्य सुविधाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp