Search

पलामू: तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Medininagarबकरीद के मौके पर पाटन थाना अंतर्गत सिक्कीकला गांव से अपने रिश्तेदार के घर शाहपुर जा रहे दो युवक रविवार की दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इस घटना में बाइक चालक 26 वर्षीय हकीम अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग बारह बजे दोपहर में तेज रफ्तार बाइक चेड़ाबार की तरफ से डालटनगंज जाने की ओर शाहपुर मार्ग में पार की. जिस पर दो युवक सवार थे. बाइक गिरने के बाद बंजारी गांव के लोग और मुखिया पति अजमल अंसारी ने तुरंत चैनपुर थाना को फोन किया. जिसके बाद चैनपुर पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सदर अस्पताल भेजा. जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक औरंगजेब खान भी गंभीर रुप से घायल और बेहोश है. घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दे दी गई है. इसे भी पढ़ें - भगवान">https://lagatar.in/finance-minister-rameshwar-oraon-reached-the-shelter-of-lord-jagannath-wished-for-happiness/">भगवान

जगन्नाथ की शरण में पहुंचे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, खुशहाली की कामना की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp