की न्यूज डायरी।।18 नवंबर।।रिटायर्ड DSP के घर रेड।।मनचले को अनोखी सजा।।टीवी डिबेट पर क्या बोले सीजेआई।।जयपुर T-20 में इंडिया की जीत।।समेत कई खबरें और वीडियो
पहले विमान के इंजन में आयी खराबी
जानकारी के मुताबिक विमान के इंजन में खराबी आ गयी थी. जिसके कारण प्रेशराइज सिस्टम फेल हो गया था. जब खराबी आयी तब विमान 30 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर था. लिहाजा प्रेशराइज सिस्टम फेल होने से विमान में सवार यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. लेकिन कुछ ही सेकेंडों में ही विमान का इमरजेंसी ऑक्सीजन सप्लाइ सिस्टम काम करने लगा और सीट के ऊपर लगे मास्क खुल कर यात्रियों के सामने लटकने लगा. इसे भी पढ़ें -जयपुर">https://lagatar.in/brilliant-victory-for-india-in-jaipur-t20/">जयपुरटी20 में भारत की रोमांचक जीत
लैंडिग से पहले फायर ब्रिगेउ और एंबुलेंस रनवे किनारे तैनात किया गया
बताया जा रहा है कि पायलट ने पटना एयरपोर्ट के एटीसी को दी और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. विमान की स्थिति को देखते हुए फौरन इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत दे दी गई.लैंडिंग से पहले ही फायर ब्रिगेउ और एंबुलेंस रनवे किनारे तैनात कर दिया गया. साथ ही सीआइएसएस की टीम भी रनवे के आसपास मौजूद थी. विमान की लैंडिंग होते ही इमरजेंसी गेट को भी खोल कर यात्रियों को तेजी से बाहर निकाला गया. विमान में आयी खराबी को ठीक करने के लिए दिल्ली से इंजीनियरों को पटना लाया गया. जिसने विमान के प्रेशराइज सिस्टम और इंजन की खराबी को दूर किया. इसे भी पढ़ें -गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-missing-youths-body-found-fear-of-murder/">गढ़वा: लापता युवक का शव मिला, हत्या की आशंका [wpse_comments_template]
Leave a Comment