Search

Spider Man-No Way Home फिल्म तमिल रॉकर्स प्लेटफॉर्म पर लीक, मेकर्स को लगा करोड़ों का चूना

LagatarDesk :    मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड फिल्म  स्पाइडरमैन : नो वे होम  आज यानी 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसलिए रिलीज से पहले ही फिल्म ने कई फिल्मों को मात दे दी. इसी बीच फिल्म मेकर्स के लिए बुरी खबर आ रही है. स्पाइडरमैन : नो वे होम  रिलीज होने के तुरंत बाद ही ऑनलाइन लीक हो गयी. जिसके कारण मेकर्स को करोड़ों का चूना लगने वाला है.

इन वेबसाइट पर फिल्म है उपलब्ध

बता दें कि फिल्म को तमिल रॉकर्स ने लीक किया है. ये बेवसाइट फिल्म को लीक करती है. स्पाइडरमैन : नो वे होम  कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिल्ला, टोरेंट समेत अन्य साइट्स पर उपलब्ध है.

टॉम हॉलैंड निभा रहे हैं स्पाइडर मैन का किरदार

अगर बात करें स्पाइडरमैन: नो वे होम फिल्म की तो ये फिल्म स्पाइडर मैन की सीरीज की 7वीं फिल्म है. इसमें टॉम हॉलैंड स्पाइडमैन का किरदार निभाते नजर आयेंगे. फिल्म में टॉम हॉलैंड का साथ देने के लिए जेंडया, जैकब बटालोन और बेनेडिक्ट कंबरबैच जैसे स्टार्स भी हैं. इस फिल्म को जॉन वॉट्स ने डायरेकट ने किया है. इसे भी पढ़े : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय

युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण

पहले दिन 30 करोड़ से अधिक हो सकती है कमाई

मालूम हो कि फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है. आंकड़ों की मानें तो पहले दिन ही फिल्म 30 करोड़ रुपये से अधिक कमा सकती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/spsp.jpg"

alt="" width="600" height="600" /> इसे भी पढ़े : SBI">https://lagatar.in/taking-loan-from-sbi-became-costly-the-bank-increased-the-base-rate-by-10-bps/">SBI

से लोन लेना हुआ महंगा, बैंक ने बेस रेट में 10 बीपीएस का किया इजाफा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp