1998 में हरभजन सिंह ने खेला था पहला टेस्ट मैच
हरभजन सिंह 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. इसके बाद उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेला था. 1998 से 2015 तक उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाये. जबकि 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिये. इसके अलावा 28 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2225 रन बनाने में सफल रहे हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 1237 रन निकले हैं.
इसे भी पढ़े : रामगढ़">https://lagatar.in/marathon-organized-under-eat-right-india-campaign-in-ramgarh-dc-rewarded-the-winners/">रामगढ़में Eat Right India अभियान के तहत मैराथन का आयोजन, डीसी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया
राजनीति में जाने की चर्चा तेज
हरभजन सिंह ने कुछ दिन पहले पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी. उसी समय से चर्चा चल रही है कि हरभजन सिंह जल्द ही राजनीति से जुड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस खबर को अफवाह बताया था. कहा था कि वह नवजोत सिंह सिद्धू से एक क्रिकेटर के तौर पर मिले थे. कुछ समय पहले यह खबर भी आयी थी कि रिटायरमेंट के बाद हरभजन सिंह किसी आईपीएल टीम में बतौर कोच या मेंटर जुड़ सकते हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इसे भी पढ़े : इलाहाबाद">https://lagatar.in/election-commission-race-on-the-suggestion-of-postponing-the-election-of-allahabad-high-court-will-visit-uttar-pradesh-next-week-and-review/">इलाहाबादहाईकोर्ट के चुनाव टालने के सुझाव पर चुनाव आयोग रेस, अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा कर समीक्षा करेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment