Search

Splitsvilla 16: उर्फी जावेद ने अपने बॉयफ्रेंड और निहारिका के साथ kiss विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Lagatar desk : MTV का पॉपुलर कपल-बेस्ड रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है. शो के अभी सिर्फ़ दो एपिसोड ही ऑन-एयर हुए हैं, लेकिन इससे पहले ही इससे जुड़े ऑफ-स्क्रीन विवाद सुर्खियों में छा गए हैं.

 


दरअसल यह विवाद उर्फी जावेद और कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी से जुड़ा हुआ है.हाल ही में एक एपिसोड के दौरान उर्फी जावेद ने इशारों-इशारों में कहा था कि शो के बाहर उनका एक कंटेस्टेंट के साथ पुराना विवाद रहा है. उर्फी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया और कई तरह की थ्योरीज़ सामने आने लगीं.

 


इन थ्योरीज़ में दावा किया गया कि निहारिका तिवारी ने कभी उर्फी के कपड़ों और हाइट को लेकर टिप्पणी की थी. वहीं, कंटेंट क्रिएटर श्रुति मिश्रा ने यह आरोप भी लगाया कि दोनों के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब एक पार्टी में निहारिका ने कथित तौर पर उर्फी के बॉयफ्रेंड को किस किया.

 

अफवाहों के बढ़ते ही उर्फी जावेद ने तुरंत सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने लिखा -यह सच नहीं है. लोग अपने मन से ऐसी कहानियां कैसे बना लेते हैं

 

निहारिका तिवारी ने भी इन दावों को बेबुनियाद बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा -क्या बकवास है! किसी ऐसे इंसान के बारे में इतनी कॉन्फिडेंस से बोलना जिससे तुम कभी मिले भी नहीं हो. मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकती. अगर व्यूज़ के लिए कहानियां बनाकर किसी का घर चलता है, तो बनाते रहो.

 

Splitsvilla 16 के कंटेस्टेंट्स

 

इस सीज़न में कुल 32 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमें अंजलि, आकांक्षा चौधरी, अनीशा शिंदे, दीक्षा पवार, सदाफ शंकर और सौंदर्या शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं.

 

Splitsvilla 16 की थीम

 

इस बार शो को एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है. कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा गया है -पैसा विला और प्यार विला.

 

करण कुंद्रा और सनी लियोनी की वापसी

इस सीज़न में करण कुंद्रा एक बार फिर स्प्लिट्सविला में लौटे हैं और सनी लियोनी के साथ शो को को-होस्ट कर रहे हैं. करण कुंद्रा ने IANS से बात करते हुए कहा -मैं सनी के साथ इस सीज़न को होस्ट करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. वह इस गेम को अच्छी तरह समझती हैं.वहीं, सनी लियोनी ने कहा -स्प्लिट्सविला हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है. मैंने इसे बदलते दौर, नए डेटिंग ट्रेंड्स और मॉडर्न प्यार की सच्चाइयों के साथ बढ़ते हुए देखा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp