Search

खेल संघों व अधिकारियों ने झारखंड में खेलों के विकास का बनाया प्लान

Ranchi : झारखंड में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन परिसर में बैठक हुई. इस बैठक का आयोजन राज्य के कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग ने किया. इसमें झारखंड ओलंपिक संघ, अलग-अलग खेल संघों और जिलों के खेल पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि बैठक का मकसद यह है कि सभी खेल संघों के साथ मिलकर अच्छा तालमेल बनाया जाए, जिससे झारखंड में खेलों को नई दिशा दी जा सके. कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि आज की चर्चा के आधार पर सभी खेलों के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा. इससे यह तय होगा कि किन खेलों को क्या-क्या मदद दी जानी चाहिए, ताकि झारखंड के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक ने कहा कि खिलाड़ियों का विकास, खेल संघों को मदद, कोचों को सहयोग, अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भागीदारी, ट्रेनिंग कैंप, खेल उपकरणों का बैंक, और खेल संघों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर काम किया जा रहा है. बैठक में कई खेल संघों जैसे एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, लॉन बॉल्स, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, कबड्डी, खो-खो, मलखंभ, वुशु और ताइक्वांडो ने अपने-अपने कामकाज, आगे की योजना और सरकार से क्या मदद चाहिए इसे प्रेजेंटेशन के ज़रिए बताया. जिलों के खेल अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए. बैठक का संचालन डीएसओ प्राण महतो ने किया. इस मौके पर कई अधिकारी और खेल जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp