Search

स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखे अपडेट

SAI: स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में नौकरी के लिए इक्छुक उम्मीदवारों के लिए SAI ने रोजगार का सुनहरा अवसर दिया है. SAI की ओर से जारी किये गये नोटिफिकेशन में जुनियर कंस्लटेंट और यंग प्रोफेशनल के कुल 110 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए SAI की ऑफिशियल वेबसाइट http://sportsauthorityofindia.nic.in">http://sportsauthorityofindia.nic.in">http://sportsauthorityofindia.nic.in

पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बता दें दिये पदों पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है. इसे भी पढ़ें: NMDC">https://lagatar.in/nmdc-vacancies-304-posts-application-processwill-begin-on-11-march/35833/">NMDC

ने 304 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरु होगी

वैकेंसी डिटेल

  • जुनियर कंस्लटेंट (पर्फोर्मेंस मोनिटरिंग)- 30 पोस्ट
  • जुनियर कंस्लटेंट (इंफ्रा)- 17 पोस्ट
  • यंग प्रोफेशनल (प्रोजेक्ट एंव एडमिन)- 28 पोस्ट
  • यंग प्रोफेशनल (एथलिट रिलेशन मनैजर)- 21 पोस्ट
  • यंग प्रोफेशनल (लिगल)- 05 पोस्ट
  • कुल पोस्ट- 110

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन की तिथि शुरु (जुनियर कंस्लटेंट)- 8 मार्च 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि (जुनियर कंस्लटेंट)- 18 मार्च 2021
  • आवेदन की शुरु तिथि (यंग प्रोफेशनल)- 09 मार्च 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि (यंग प्रोफेशनल)- 20 मार्च 2021

क्वालीफिकेशन डिटेल

जुनियर कंस्लटेंट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास BE/B.TECH/MBA या PGDM का डीग्री सर्टीफिकेट होना आवश्यक है. साथ ही यंग प्रोफेशनल के पदों पर आवेदन के लिए LLB, B.Tech /MBA या PGDM की डीग्री जरूरी है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परिक्षा के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा कुल 100 मार्कस के होंगे जिसमें उम्मीदवारों का क्वालिफाइंग मार्कस 40 निर्धारित किया गया है. चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार SAI की ऑफिशियल वेबसाइट http://sportsauthorityofindia.nic.in">http://sportsauthorityofindia.nic.in">http://sportsauthorityofindia.nic.in

पर दिए गए डिटेल को देखें. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/vacancy-for-200-posts-in-bihar-state-cooperative-bank-apply-this-way/35487/">बिहार

स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 200 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा

जुनियर कंस्लटेंट के लीए 55 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं. वहीं यंग प्रोफेशनल के पदों के लिए अंतिम निर्धारित आयु सीमा 35 साल है.

सैलरी डिटेल

जुनियर कंस्लटेंट के लिए उम्मीदवारों को हर महिने 75,000 से 100,000 दिये जायेंगे. वहीं यंग प्रोफेशनल के पदों के लिए उम्मीदवारों को हर महिने 40,000 से 60,000 रुपये दिये जायेंगे. आवेदन से जुडी कोई समस्या आने पर उम्मीदवारों इस दिए गए ई-मेल आइडी kheloindiarecruitment@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp