Search

बिनोद बिहारी महतो कॉलेज बलियापुर में खेलकूद प्रतियोगिता

Sindri : बिनोद बिहारी महतो महाविद्यालय, बलियापुर की ओर से बलियापुर स्थित हवाई पट्टी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार, गेस्ट ऑफ ऑनर  सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि स्व बिनोद बिहारी महतो के पौत्र राहुल कुमार महतो मौजूद थे. प्रतियोगिता का शुभारंभ तीनों अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं झंडोत्तोलन से किया गया. आगंतुकों के सम्मान में महाविद्यालय के नेशनल कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लैग मार्च के जरिये सेल्यूट दिया गया.

सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी 

मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित बिनोद बिहारी महतो महाविद्यालय की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता की पहल निश्चित तौर पर सराहनीय कदम है. इससे बच्चों को सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है. उम्मीद है कि यह पहल आगे जाकर बड़ा रूप लेगी. यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी चुने जाएं.

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं

विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. विधायक का हमेशा से प्रयास रहा था कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम हो, जो शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है. बहुत जल्द बलियापुर क्षेत्र में स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. फिर प्रतिभावान खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.

खेलें इतना कि वह पढ़ाई बन जाए : प्राचार्य

राहुल कुमार महतो ने अपने दादाजी बिनोद बिहारी महतो की खेल के प्रति दिलचस्पी पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय के प्राचार्य सरोज सिन्हा ने कहा कि हमेशा से प्रयास रहा है कि यहां के छात्र आगे बढ़ें. छात्र छात्राओं के लिए जितना जरूरी पढ़ना है, उतना ही खेलना भी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/mass-marriage-on-january-16-at-dhanbad-golf-ground/">धनबाद

गोल्फ ग्राउंड में 16 जनवरी को सामूहिक विवाह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp