Kharsawan : खरसावां प्रखंड अंतर्गत रेंगोगोडा में युवा जागृति क्लब के तत्वावधान में युवाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ कड़कती ठंड को देखते हुए गांव के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण कर मानवता का परिचय दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महतो क्लिनिक संडेबुरू खरसावां के संचालक सह चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद महतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के माध्यम से भी करियर संवारने की असीम संभावनाएं हैं. ग्रामीण युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है. अभी भी कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब इस वायरस के प्रति हम सब को अब भी सचेत रहने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन अशोक महतो और धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र महतो ने किया. मौके पर ग्राम प्रधान दिलीप प्रधान, जगबंधु प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, घनपद महतो, जगत किशोर प्रधान, अशोक महतो, सदानंद सतपथी, प्रदीप महतो, बहादुर महतो, हेमसागर प्रधान, ठाकुर महतो, रामकृष्ण महतो आदि मौजूद थे. उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा जागृति क्लब रेंगोगोडा के जितेंद्र, दिनेश,आशीष, राम, मुकेश, बेनुधार, मोहन, रोहित, अन्नांतो, प्रह्लाद आदि का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
खरसावां के रेंगोगोडा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बुजुर्गों को दिया गया कंबल

Leave a Comment