8 माह में हजार खिलाड़ियों का भी नहीं हो सका है रजिस्ट्रेशन पंजीयन नहीं कराने वाले प्रशिक्षकों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई : खेल निदेशक Subham Kishor Ranchi : जोहार
खिलाड़ी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर झारखंड खेल विभाग एक बार फिर रेस हुआ
है. विभाग द्वारा जिलों में संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एकलव्य केंद्र) आवासीय
क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के
खिलाडि़यों को जोहार
खिलाड़ी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए जाने को लेकर गुरुवार को खेल निदेशक डॉ सरोजनी
लकड़ा ने आवासीय खेल प्रशिक्षकों के साथ मोरहाबादी स्थित खेल निदेशालय में बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश
दिये. कहा कि जल्द से जल्द सभी प्रशिक्षक अपने
खिलाड़ियों के डाटा
बेब पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराएं, ताकि विश्व के कहीं से भी राज्य के होनहार
खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन, उपलब्ध कराए जा रही सुविधाओं समेत उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा
सके. निदेशक ने पंजीयन नहीं कराने वाले प्रशिक्षकों को दंडात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी
दी. वहीं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र एवं
क्रीड़ा किसलय केंद्रों के साथ 24 अगस्त को बैठक बुलाई गई
है. बैठक में उपनिदेशक साझा राज किशोर
खाखा ने राज्य के आवासीय प्रशिक्षकों से पहली बार मुलाकात करते हुए अपने अनुभव साझा
किये. बैठक में खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह, विभागीय पदाधिकारी एवं आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों ने भाग लिया.
8 महीने के बाद भी 993 खिलाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन
बता दें कि जोहार
खिलाड़ी पोर्टल का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर 29 दिसंबर 2022 को किया
था. 8 महीने के बाद भी 993
खिलाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका
है. इससे पहले शुभम संदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद 8 जुलाई को बैठक कर निदेशक ने सभी जिला खेल पदाधिकारी को आदेश दिया था कि एक सप्ताह में सभी
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करा
लें. इस बैठक के बाद ज्यादातर जिला खेल पदाधिकारियों ने टेक्निकल
प्रोब्लम का हवाला देते हुए कम रजिस्ट्रेशन होने की बात कही
थी. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-army-public-schools-victory-in-volleyball-competition/">रांची
: वालीबॉल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल की जीत [wpse_comments_template]
Leave a Comment