: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अटल सेना ने मनाई
कोडरमा में खेल महोत्सव का आयोजन, बाल मित्र गांव की 15 टीमें शामिल हुईं
Koderma : डोमचांच स्थित सीएम हाई स्कूल मैदान में कोडरमा पुलिस एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. खेल महोत्सव में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. महोत्सव में विभिन्न बाल मित्र गांव की 15 टीमें शामिल हुई. इस दौरान कबड्डी और फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल लहरियाटांड एवं लक्ष्मीपुर के बीच हुआ, जिसमें लक्ष्मीपुर की टीम ने एक गोल से जीत हासिल की.फाइनल मैच का शुभारंभ एसपी कुमार गौरव, सत्यार्थी फांउडेशन के वरिष्ठ निदेशक ओमप्रकाश पाल ने किक मारकर किया. महोत्सव को संबोधित करते हुए एसपी कुमार गौरव ने कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है. सत्यार्थी फाउंडेशन ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के बाद खेलकूद की दिशा में आगे बढ़ाने की सराहनीय पहल कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो राज्य स्तर पर भी खेल चुके हैं. ऐसे खिलाड़ी द्वारा बतौर कोच इन बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि एक बेहतरीन फुटबाल की टीम तैयार हो सके. वहीं ओमप्रकाश पाल ने बताया कि कैलाश सत्यार्थी खेल महोत्सव सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों में खेल भावना जागृत करने की दिशा में काम कर रही है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-atal-sena-celebrated-the-birth-anniversary-of-former-prime-minister-atal-bihari-vajpayee/">देवघर
: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अटल सेना ने मनाई
: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अटल सेना ने मनाई

Leave a Comment