Hazaribagh: विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को विधायक कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता किया. इस दौरान विधायक ने नमो जर्सी का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि 28 अगस्त से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. दुर्गा पूजा के आसपास टूर्नामेंट समाप्त होगा. इस टूर्नामेंट में लगभग 8000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 550 टीमों का रजिस्ट्रेशन इस टूर्नामेंट में इस बार होने जा रहा है.
विधायक ने कहा कि खेल से युवाओं में न केवल शारीरिक शक्ति की ही वृद्धि होती है, बल्कि मानसिक शक्ति का भी विकास होता है. खेल से संकल्प की दृढ़ता, संगठन की क्षमता और अनुशासन-प्रियता बढती है. साथ ही सजगता, सहनशीलता, सहयोग और साहस का संचार होता है. उन्होंने कहा कि नमो फुटबाल टूर्नामेंट- 2022 का आयोजन सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार कराने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है. टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
बता दें कि विधायक मनीष जयसवाल 2016 से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं. कोविड के दौरान दो साल खेल का आयोजन नहीं हो पाया था. पिछले आयोजन में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों से 403 टीमों ने भाग लिया था. इस बार हजारीबाग विधानसभा से बाहर इचाक में भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. नमो फुटबॉल की तैयारी को लेकर 12 अलग-अलग रंग की जर्सी तैयार की गई है, जो खिलाड़ियों को दी जाएगी. वहीं विजेता टीम को नगद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, शिकायत दर्ज
मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में उन्हें 80 के दशक में फुटबॉल का क्रेज देखने को मिलता था. लेकिन धीरे-धीरे फुटबॉल हमलोगों से दूर होता चला गया. इसे देखते हुए हमलोगों ने फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया है. कहा कि पिछले टूर्नामेंट के दौरान दो खिलाड़ी वर्तमान में खेलगांव में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं. वहीं एक खिलाड़ी का चयन ईस्ट बंगाल टीम में होने की उम्मीद है. यह इस टूर्नामेंट की सफलता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें- 5 छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU