सीएम के निर्देशों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करें
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार झारखंड में खेलों को नई ऊंचाई देने और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है. हमारा प्रयास है कि राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवमयी प्रदर्शन करें और झारखंड एवं देश का नाम रोशन करें. उन्होंने मोरहाबादी इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए.हाई परफॉर्मेंस सेंटर का भी निरीक्षण
खेल विभाग द्वारा संचालित हाई परफॉर्मेंस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. मंत्री ने वहां फिटनेस उपकरणों और अन्य तकनीकी संसाधनों का अवलोकन किया. साथ ही खिलाड़ियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली मंत्री ने खेलगांव परिसर में स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और बैडमिंटन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। इसके बाद जेएसएसपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली.खेलगांव परिसरों के जीर्णोद्धार का निर्देश
मंत्री ने निर्देश दिया कि खेलगांव परिसरों के जीर्णोद्धार और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं विकास से संबंधित सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। खेलगांव को इस रूप में विकसित किया जाए कि यह भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए पूरी तरह सक्षम हो।
Leave a Comment