Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 2022-23 की मंगलवार को बैठक हुई. यह बैठक आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के अलावा संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक की शुरुआत निदेशक डॉ राखो हरी के स्वागत संबोधन से हुआ. छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉक्टर अंबर खातून ने सत्र 2021-22 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया. कुलपति ने कहा कि 30 वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई. सरकार की ओर से 70 पदों के सृजन से संबंधित पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है. ऐसा होने से विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने पीजी समेत सभी कॉलेजों की खेलकूद से संबंधित आधारभूत संरचनाओं की जानकारी प्राप्त की और इसे समृद्ध बनाने का निर्देश दिया. अलग-अलग इवेंट के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज में स्थल का चयन किया गया, जिस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. इसे भी पढ़ें- बोले">https://lagatar.in/said-rahul-here-is-the-police-rule-modi-ji-is-the-king-congress-mps-in-police-custody-churned-with-rahul-on-gst-inflation/">बोले
राहुल, यहां पुलिस का राज है, मोदी जी राजा हैं, पुलिस हिरासत में कांग्रेस सांसदों ने राहुल संग जीएसटी, महंगाई पर मंथन किया बताया गया कि संत कोलंबा कॉलेज में हॉकी, थ्रोबॉल, आर्चरी, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो व पीजी में बैडमिंटन, एथलीट और क्रिकेट के लिए स्थल का चयन किया गया है. वहीं चतरा कॉलेज में एयर राइफल शूटिंग, जेएम कॉलेज में टेबल टेनिस और चेस, जुबली कॉलेज और केबी वीमेंस कॉलेज में खो-खो, आरके महिला में कबड्डी, गिरिडीह कॉलेज में फुटबॉल, जेजे कॉलेज में वॉलीबॉल, भद्रकाली कॉलेज में योगा और आदर्श कॉलेज में क्रॉस कंट्री के लिए स्थल का चयन किया जाएगा. इन सब के लिए लगभग 94 लाख रुपए का बजट होगा. बता दें कि दो वर्ष तक कोरोना के कारण खेलकूद से संबंधित गतिविधियां ठप थीं. बैठक में विश्वविद्यालय के कई अधिकारी, पूर्व खेल निदेशक और शिक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-interrogation-of-sonia-gandhi-continues-in-ed-office-congress-mps-march-rahul-sitting-on-dharna-detained-by-police/">नेशनल
हेराल्ड केस: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस सांसदों ने मार्च निकाला, धरने पर बैठे राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया [wpse_comments_template]
स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ है : कुलपति

Leave a Comment