मेजर ध्यानचंद का जन्म वर्ष 1905 में हुआ था
बता दें कि मेजर ध्यानचंद का जन्म वर्ष 1905 में हुआ था. उनके जन्मदिवस पर वर्ष 2012 से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इस मौके पर कबड्डी, लंबी कूद और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका ग्रुप ``ब`` विजेता रही, लंबी कूद में बालिका में प्रथम अल्का और द्वितीय आईरीन रही. बालक में रोहित प्रथम, सचिन द्वितीय और रोशन तीसरे स्थान पर रहे. वॉलीबॉल में दोनों ग्रुप बराबर रहे. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें– दुमका">https://lagatar.in/dumka-ankita-murder-case-section-144-implemented-in-the-district/">दुमका: अंकिता हत्याकांड- जिले में धारा 144 लागू महोत्सव में उप प्राचार्य डॉ. प्रमोद प्रसाद, डीएलएड के विभागाध्यक्ष अजय कुमार यादव, सहायक प्राध्यापक पुष्पा कुमारी, कुमारी अंजली, डॉ पुष्पा कुमारी, परमेश्वर यादव, लीना कुमारी, अशोक कुमार सिन्हा, गुलशन कुमार, महेश प्रसाद, दीपमाला, दिलीप कुमार सिंह, रचना कुमारी, जागेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, संदीप खलखो, अन्नपूर्णा कुमारी सिंह, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, अंजन कुमार, नंद किशोर कुमार, संजय कुमार वर्मा, ज्योति हेम्मा एक्का और राजकुमार साव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– अंकिता">https://lagatar.in/dumka-protest-march-on-ankitas-death-demand-to-hang-accused-shahrukh/">अंकिता
की मौत पर दुमका में निकला विरोध मार्च, पुलिस से नोंकझोंक, आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment