Sports Minister भी बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल
Kolkata : रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल ने अपनी 21 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इसमें बंगाल के मौजूदा खेल मंत्री और बंगाल टीम के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी को भी जगह मिली है.36 साल के मनोज तिवारी ने पिछले साल ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. तृणमूल कांग्रेस के टिकट से उन्होंने शिवपुर से बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत के बाद बंगाल राज्य के खेलमंत्री नियुक्त किए गए. बंगाल ने आरंभिक बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. मनोज के अलावा बंगाल की टीम में अनुस्तूप मजूमदार, ईशान पोरेल, सुदीप चटर्जी, को भी जगह मिली है. सोमवार को बंगाल टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित भी हो गए थे, जिससे उनकी तैयारियों को भी झटका लगा था. भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 खेल चुके मनोज तिवारी ने बंगाल के लिए आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला मार्च 2020 में खेला था. यह मुकाबला उस सीजन का फाइनल मुकाबला था.बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप B में हरियाणा, केरल, राजस्थान, त्रिपुरा, विदर्भ के साथ शामिल है. बंगाल को इस सीजन की शुरुआत त्रिपुरा के खिलाफ 13 जनवरी से करनी है. मनोज तिवारी ने बंगाल के लिए साल 2004 में अपना डेब्यू किया था. [wpse_comments_template]

Leave a Comment