Hazaribagh: जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई कॉर्डिनेटर डॉ रुबीना तिर्की शामिल हुईं. विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीसी के सूबेदार जगदीश सिंह, हवलदार सजीव कुमार, बीएचएम चमन सिंह, जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक विनय कुमार, प्राचार्य शंभू कुमार व डॉ संजय कुमार कुशवाहा ने बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का होना बहुत जरूरी है. इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है.
खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा हैः विनय कुमार
विशिष्ट अतिथि सूबेदार जगदीश सिंह ने बच्चों का हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए तथा अनुशासन में रहना चाहिए. खेल जीत हार को सहर्ष स्वीकार करना सिखाता है. निदेशक विनय कुमार ने कहा कि खेल एक ऐसी चीज है जो हमें परेशानियों और तनावों से मुक्त करता है. खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है. प्राचार्य शंभू कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने को कहा. प्रतियोगिता का नेतृत्व महाविद्यालय के एनएसएस कॉर्डिनेटर उमेश ठाकुर ने किया. मंच संचालन दीपेंद्र कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें – पुष्पा 2 पर लगा ग्रहण, तेलंगाना विधायक ने दर्ज करायी शिकायत