Ranchi : कोरोना संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए रांची नगर निगम के द्वारा "सफाई तो होकर रहेगी 3.0" विशेष सफाई अभियान के तहत दूसरे दिन भी सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. निगम की टीम ने इस दौरान हटिया, एचइसी कॉलोनी, डोरंडा, हिनू, एयरपोर्ट रोड, मेन रोड, फॉरेस्ट कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया. इसे भी पढ़ें – करोना">https://lagatar.in/judiciary-also-accompanied-in-the-battle-with-karona-jhalsa-created-war-rooms-in-all-the-districts/">करोना
से जंग में न्यायपालिका भी साथ, झालसा ने सभी जिलों में बनाया वार रूम निगम की टीम ने इस दौरान शहर में अवस्थित मॉड्यूलर टॉयलेटों, पार्कों और मोहल्ले एवं मुख्य मार्गो की नालियों की भी सफाई की. इसके अलावा सूखे कचरे एवं गीले कचरे को अलग करने हेतु नागरिको के बीच नगर निगम द्वारा जागरूकता फैलायी गयी. [wpse_comments_template]
नगर निगम क्षेत्र में दूसरे दिन भी सैनिटाइजेशन व ब्लीचिंग का छिड़काव

Leave a Comment