Ranchi : पिछले दिनों बीजेपी के तीन सांसद निशिकांत दूबे, कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. वे अंकिता के परिजनों से मिलने दुमका गए थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर कथित तौर पर बीजेपी नेताओं द्वारा हंगामे को झामुमो ने राजनीतिक उदंडता करार दिया है. पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बीते 31 जुलाई को राजनीतिक उदंडता के तहत ही भाजपा सांसदों ने एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) पर कब्जा कर लिया. फिर भाजपा सांसद कहते हैं कि उनका कोई क्या बिगाड़ लेगा. भाजपा ने पहले तो देश के एयरपोर्ट को बेचने का काम किया, अब एटीसी को ही कंट्रोल करने का काम शुरू किया है. इसका मतलब झामुमो अभी झारखंड की सत्ता में है. तो क्या हम स्टेट ऑर्म पुलिस के क्षेत्र में घुसकर हथियार निकाल कर चल दें. क्योंकि राज्य में तो हम पावर में हैं. झामुमो की मांग है कि देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा के साथ खेलवाड़ करने वाले सांसदों के खिलाफ केंद्र सरकार और केंद्रीय विमानन मंत्रालय त्वरित संज्ञान लें. साथ ही राजनीतिक उदंडता करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उचित मुकदमा दर्ज करे. इसे पढ़ें-
लाह">https://lagatar.in/robbery-exposed-from-lacquer-businessman-3-criminals-arrested-with-weapons/">लाह
कारोबारी से लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार तीनों सांसदों का दुमका जाने के पीछे का कारण केवल और केवल राजनीतिक उदंडता प्रदर्शित करना
झामुमो नेता ने कहा, पिछले दिनों राज्य में कई घटनाएं घटी. इसमें चतरा, दुमका और रांची की घटनाएं शामिल हैं. दुमका में बीते दिनों हुए घटना को लेकर भाजपा ने राजनीति करने से कोई परहेज नहीं किया. तीनों सांसद दुमका पहुंच गए. लेकिन आश्चर्य तो तब होता है कि जब इनके साथ दुमका के स्थानीय सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री सह विधायक लुईस मरांडी साथ में नहीं थीं. सुप्रियो ने कहा, दुमका आने वाले तीनों सांसद झारखंड के वोटर नहीं हैं, पर वोटर वाले अन्य नेताओं के उपस्थित नहीं होने पर आश्चर्य होता है. दरअसल, तीनों सांसदों का दुमका जाने के पीछे का कारण केवल और केवल राजनीतिक उदंडता प्रदर्शित करना है. इसे भी पढ़ें-
JPSC">https://lagatar.in/candle-march-of-assistant-engineer-candidates-demanding-the-appointment-of-jpsc-chairman/">JPSC
चेयरमैन की नियुक्ति की मांग को लेकर सहायक अभियंता अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च हेमंत सरकार के कामों को देख स्वाभाविक है कि भाजपा की तकलीफ बढ़ जाएगी
सुप्रियो ने कहा, भाजपा नेताओं के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. 2019 में भाजपा को मिली करारी हार और हेमंत सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश की जनता को राहत मिलनी शुरू हुई. सहायक पुलिसकर्मियों, पारा शिक्षा, सेविका-सहायिकाओं के मांगों को पूरा किया गया. स्वाभाविक है कि भाजपा की तकलीफ बढ़ जाएगी. तकलीफ का ही असर है कि एक सांसद देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में जाकर अनाधिकृत तौर पर उसका कब्जा कर हंगामा करने का काम किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment