Search

एसआर रूंगटा क्रिकेट लीग : जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने एमसीसी मेघाहातुबुरू को हराया

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत गुरुवार को एक रोमांचक मुकाबले में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने एमसीसी मेघाहातुबुरू की टीम को 3 विकट से पराजित कर चार अंक अर्जित किए. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी मेघाहातुबुरू की टीम ने 26 ओवरों में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए. एमसीसी मेघाहातुबुरू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुमित पांडा ने चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजो में अवनीश कुमार ने एक चौका और एक छक्का की मदद से 21 रन और सागर कुमार ने दो चौका और एक छक्का की मदद से 21 रन बनाए. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए फराज हसन ने 9 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
सैफ अफरीदी ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. मो. आरिफ और सदान आलम को एक-एक विकेट मिला. जीत के लिए 30 ओवरों में 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने 26.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए और मैच अपने नाम किया. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उमर मुख्तार ने 2 चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में सदान आलम ने चार चौकों और एक छक्का की मदद से 24 रन बनाए. फिरोज आलम ने तीन चौकों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए. एमसीसी मेघाहातुबुरू की ओर से सुमित पांडा ने 25 रन देकर 2, संजय सीनी ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए. सागर कुमार, ओम सिंह देव और मनीष कुमार को एक-एक विकेट मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp