चाईबासा के गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का श्री अखंड पाठ शुरू, 7 सितंबर को प्रकाश परब

Chaibasa : चाईबासा के गुरुद्वारा में रविवार से श्री गुरू ग्रंथ साहिब का श्री अखंड पाठ शुरू हो गया. श्री गुरु सिंह सभा द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दो-दो घंटे की पारियों में लगातार 48 घंटे तक अखंड पाठ होगा. अखंड पाठ के पश्चात आगामी सात सिंतबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश परब मनाया जायेगा. इस दौरान हाइड्रोलिक निशान साहिब का चोला बदला जाएगा. जिसके बाद शब्द कीर्तन, अरदास एवं गुरु का अटूट लंगर लगाया जायेगा. श्री गुरु सिंह सभा के संगरक्षक गुरूमुख सिंह खोखर ने कहा कि सुबह 11 बजे से अखंड पाठ आरंभ हुआ है. पहले दिन चाईबासा के सिख समुदाय के लगभग सभी सदस्य अखंड पाठ में शामिल हुए. 48 घंटे तक यह नियमित पाठ चलता रहेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment