सूर्य कुमार यादव चमके
मैच में सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. सूर्या ने 51 बॉल में 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इसमें 9 गगनचुंबी छक्के और 7 शानदार चौके लगाए. बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं होम सीरीज जीती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 सीरीज खेली जा चुकी है, इनमें से सिर्फ एक ड्रॉ रही है, जो 2009 में खेली गई थी. [caption id="attachment_520996" align="alignnone" width="1200"]alt="जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी " width="1200" height="800" /> जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी[/caption] [caption id="attachment_520997" align="alignnone" width="1200"]
alt="जश्न मनाते अक्षर पटेल" width="1200" height="800" /> जश्न मनाते अक्षर पटेल[/caption]
अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
भारत की आरे से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप को 3 विकेट मिले. वहीं हार्दिक पंड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट झटके. श्रीलंका की ओर कप्तान दसुन शनाका और कुसल मेंडिस ने 23-23 रन बनाए. धनंजया डी सिल्वा ने 22 रन जोड़े. भारत ने ओर से सूर्यकुमार ने 45 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. सूर्या के अलावा शुभमन गिल ने 36 बॉल में 46 रन, जबकि राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद पर 35 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका को 2 विकेट मिले. कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक विकेट मिला. इसे भी पढ़ें : क्रिकेटर">https://lagatar.in/cricketer-rishabh-pants-surgery-lasted-for-three-hours-will-be-kept-under-observation-for-3-to-4-days/">क्रिकेटरऋषभ पंत की तीन घंटे चली सर्जरी, 3 से 4 दिन तक निगरानी में रखा जायेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment