खबरों के अनुसार चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल मिला था. जिसमें कहा गया था कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में पांच लश्कर आतंकवादी सवार हैं. ईमेल सुबह 11:05 बजे मुख्य सुरक्षा अधिकारी को मिला, जिसमें लिखा था, UL 122 (9:55am) फ्लाइट में पांच साउथ इंडियन लश्कर के ऑपरेटिव सवार हैं. उनका प्रोफाइल एकदम साफ है, वो अच्छी तरह ट्रेंड हैं उन पर किसी को कोई शक नहीं हो सकता. जानकारी के अनुसार जब तक यह ईमेल रिसीव हुआ, फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी. चेन्नई ने यह जानकारी कोलंबो एयरपोर्ट को भेजी. यहां उतरने पर फ्लाइट की सुरक्षा जांच की गयी. यात्रियों को उतारकर उनका स्कैन किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं मिला.यह ईमेल फर्जी साबित हुआ. श्रीलंकन एयरलाइंस का बयान श्रीलंकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि फ्लाइट की पूरी जांच की गया. बाद में क्लियर कर दिया गया. यह तलाशी चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से भारत में वॉन्टेड एक संदिग्ध के बारे में अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की गयी. इसे भी पढ़ें : नौसेना">https://lagatar.in/navy-chief-dinesh-tripathi-omar-abdullah-meet-pm-modi/">नौसेनाThe public that Flight UL 122, operated by aircraft 4r-ALS, which arrived in Colombo from Chennai at 11:59 hrs today (3 May), was subjected to a comprehensive security search upon arrival. This was carried out in coordination with local authorities following an alert from the… pic.twitter.com/bpvT7hKNLd
">https://t.co/bpvT7hKNLd">pic.twitter.com/bpvT7hKNLd
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1918645090496745526?ref_src=twsrc%5Etfw">May
3, 2025
प्रमुख दिनेश त्रिपाठी, उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले