Search

लश्कर आतंकियों की सूचना पर श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट की जांच

Chennai : श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट की कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने पर सुरक्षा जांच की गयी. इस फ्लाइट ने चेन्नई से उड़ान भरी थी. फ्लाइट में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के पांच संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी होने की बात कही गयी थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. खबरों के अनुसार चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल मिला था. जिसमें कहा गया था कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में पांच लश्कर आतंकवादी सवार हैं. ईमेल सुबह 11:05 बजे मुख्य सुरक्षा अधिकारी को मिला, जिसमें लिखा था, UL 122 (9:55am) फ्लाइट में पांच साउथ इंडियन लश्कर के ऑपरेटिव सवार हैं. उनका प्रोफाइल एकदम साफ है, वो अच्छी तरह ट्रेंड हैं उन पर किसी को कोई शक नहीं हो सकता. जानकारी के अनुसार जब तक यह ईमेल रिसीव हुआ, फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी. चेन्नई ने यह जानकारी कोलंबो एयरपोर्ट को भेजी. यहां उतरने पर फ्लाइट की सुरक्षा जांच की गयी. यात्रियों को उतारकर उनका स्कैन किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं मिला.यह ईमेल फर्जी साबित हुआ. श्रीलंकन एयरलाइंस का बयान श्रीलंकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि फ्लाइट की पूरी जांच की गया. बाद में क्लियर कर दिया गया. यह तलाशी चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से भारत में वॉन्टेड एक संदिग्ध के बारे में अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की गयी. इसे भी पढ़ें : नौसेना">https://lagatar.in/navy-chief-dinesh-tripathi-omar-abdullah-meet-pm-modi/">नौसेना

प्रमुख दिनेश त्रिपाठी, उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले
Follow us on WhatsApp