Search

क्रिकेटर्स पर सख्त हुआ श्रीलंकाई बोर्ड, 8 मिनट में नहीं दौड़े 2 किमी, तो कटेगी सैलरी

New delhi : देखा जाये तो क्रिकेट काफी बदल चुका है. इसमें खिलाड़ियों का फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है. वैसे भी कहा जाता है कि अगर खिलाड़ी फिट है तो उससे अच्छे खेल की उम्मीद की जा सकती है. इसी संदर्भ में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सख्त फैसला लिया है और अब प्लेयर्स को यो-यो टेस्ट देना होगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सभी क्रिकेटर्स के लिए नए साल से फिटनेस के नए पैमाने तय कर दिए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी गाइडलाइन्स बदल ली है.अब श्रीलंकाई प्लेयर्स को यो-यो टेस्ट देना होगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सभी क्रिकेटर्स के लिए नए साल से फिटनेस का यह नया पैमाना तय किया गया है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-action-many-arrested-including-tpc-militant-khaleel/">रांची

पुलिस की कार्रवाई, TPC उग्रवादी खलील समेत कई गिरफ्तार

योयो टेस्ट देना होगा

खास बात ये है कि गाइडलाइन्स के अनुसार अगर खिलाड़ी फिट नहीं पाए जाते हैं, तो उनकी सैलरी भी काटी जा सकती है. गाइडलाइन्स में कहा गया है कि अगर कोई खिलाड़ी 8.35 मिनट से 8.55 मिनट में 2 किमी. नहीं दौड़ता है, तो कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जो उसकी सैलरी तय की गयी है उसमें कटौती की जा सकती है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के यो-यो टेस्ट में 2 किमी. की रेस को पैमाना बनाया गया है. इसमें अगर कोई 8.55 मिनट से अधिक वक्त लेता है, तो उसका टीम में सेलेक्शन नहीं होगा. 8.35 से 8.55 मिनट पर सैलरी काटी जाएगी, हालांकि ये प्लेयर टीम में सेलेक्ट हो सकते हैं. वहीं, अगर कोई खिलाड़ी 2 किमी. के लिए 8.10 मिनट से कम लेता है, तो उसका सेलेक्शन हो सकेगा. पहला फिटनेस टेस्ट 7 जनवरी को होगा, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को हिस्सा लेना होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp