Search

श्रीलंका के पीएम महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, देश में घोर आर्थिक संकट और हिंसा का माहौल

Lagatar Desk: श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया. स्थानीय मीडिया के हवाले से इसका दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है. देश-विदेश">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">देश-विदेश

की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें....

देश के लिए दूंगा कोई भी बलिदान- राजपक्षे

इससे पहले पीएम राजपक्षे का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि वह जनता के लिए `कोई भी बलिदान` देने को तैयार हैं. उनके इस बयान से इन अटकलों को बल मिल गया था कि राजपक्षे सोमवार को इस्तीफा दे देंगे. उनके छोटे भाई और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की आर्थिक संकट से घिरी सरकार पर देश को उबारने के लिए अंतरिम सरकार बनाने का दबाव बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-cm-nitish-strict-in-bpsc-paper-leak-case-instructed-to-expedite-investigation/">बिहार

: BPSC पेपर लीक मामले में सीएम नीतीश सख्त, जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp