Search

श्री सर्वेश्वरी समूह ने जरूरतमंदों के बीच बांटे ताड़ पत्ते से निर्मित 100 हाथ पंखे

Ranchi:  श्री सर्वेश्वरी समूह ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताड़ पत्ते से निर्मित 100 हाथ पंखों का वितरण किया. यह सेवा कार्य संस्था के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों को गर्मी से राहत पहुंचाना था. 

स्वास्थ्य केंद्र से शुरुआत, मंदिर परिसर में समापन

कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रातू से की गयी, जहां उपचाराधीन मरीजों और उनके परिजनों को हाथ से बने पंखे वितरित किए गए. इसके पश्चात ठाकुर गांव रोड स्थित काली मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों में सब्जी और फल विक्रेताओं को भी ये पंखे प्रदान किए गए. अंत में, रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर और साईं मंदिर परिसर में बैठे असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को हाथ पंखे प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया. 

Uploaded Image

इन लोगों की कार्यक्रम में रही सहभागिता 

इस सेवा कार्य में श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से रंजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कीर्तिमान नाथ शाहदेव, सौरभ राज, ऋषभ सिंह, यदुनाथ शाहदेव सहित कई लोग शामिल हुए.

वर्ष का दूसरा चरण

उल्लेखनीय है कि वितरण कार्यक्रम इस वर्ष का दूसरा चरण था. पहले चरण में, 1 जून को किशोरगंज चौक, पहाड़ी मंदिर परिसर और जगन्नाथ मंदिर परिसर, धुर्वा सहित अन्य क्षेत्रों में हाथ पंखों का वितरण किया गया था. ताड़ पत्तों से बने ये पंखे न केवल गर्मी से राहत प्रदान करेंगे, बल्कि गैर-जैविक सामग्रियों के उपयोग को कम कर पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करेंगे. समूह के इस पहल से स्थानीय कारीगर प्रोत्साहित होंगे. साथ ही साथ पारंपरिक हस्तशिल्प कला को बढ़ावा मिलेगा. 

निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा संस्था का उद्देश्य 

श्री सर्वेश्वरी समूह एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक और धार्मिक संस्था है, जो जनकल्याण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सेवा, एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध क्षेत्रों में निरंतर कार्यरत रहती है. संस्था का उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करना है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp