Lagatar desk : 20 अगस्त को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने बड़े बेटे आर्यन खान को औपचारिक रूप से लॉन्च किया. इस मौके पर आर्यन खान द्वारा निर्देशित पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू रिलीज किया गया. इस इवेंट में आर्यन ने अपनी ज़िंदगी का पहला स्पीच दिया, जिसमें वह काफी नर्वस नजर आए.
पहली बार स्टेज पर बोले आर्यन खान
इवेंट के दौरान स्टेज पर पहुंचकर आर्यन खान ने कहा,आज मैं बहुत नर्वस हूं क्योंकि पहली बार आप सबके सामने स्टेज पर आया हूं. मैं दो दिन और तीन रातों से इस स्पीच की लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं. मैंने टेलीप्रॉम्प्टर पर भी पूरा भाषण लिखवाया है. अगर बिजली चली जाए, तो मैंने कागज पर भी इसे लिख रखा है – वो भी टॉर्च के साथ और अगर तब भी मुझसे गलती हो जाए, तो पापा हैं नाइसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर कहा,अगर इन सबके बाद भी मुझसे कोई गलती हो जाए, तो मुझे माफ कर देना, ये मेरा पहला मौका है.
शाहरुख खान ने जीत लिया दिल
इवेंट के दौरान एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान कितने गर्व से अपने बेटे का परिचय देते हैं. आर्यन की स्पीच के दौरान कैमरा जब शाहरुख की ओर घूमता है, तो यह भी दिखाया जाता है कि उन्होंने अपनी पीठ पर भाषण की स्क्रिप्ट चिपका रखी है ताकि अगर जरूरत पड़े तो आर्यन को मदद मिल सके. यह पल फैंस के दिल को छू गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टारकास्ट और निर्माण
इस वेब सीरीज में बॉबी देओल, रजत बेदी, गौतमी कपूर, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली जैसे कलाकार नजर आएंगे.इस सीरीज का निर्देशन आर्यन खान ने किया है, जबकि निर्माण उनकी मां गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है.आर्यन ने इस शो को बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा और निर्देशित किया है. ये तीनों इस प्रोजेक्ट के सह-निर्माता भी हैं.'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर 18 सितंबर 2025 से किया जाएगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment