Search

मेट गाला में SRK का 'मॉर्डन किंग' लुक, दिलजीत का पंजाबी प्रिंस अवतार

Lagatar desk  : मेट गाला 2025 का आगाज हो चुका है. यह आयोजन मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में हो रहा है. तो वहीं इस बार  मेट गाला की थीम `टेलर्ड फॉर यू` है. जो भारतीय सिनेमा और फैशन के लिए खास है. शाहरुख खान से लेकर दिलजीत दोसांझ जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मेट गाला में डेब्यू किया है. म">   शाहरुख खान का मेट गाला 2025 डेब्यू : शाहरुख़ ख़ान ने मेट गाला 2025 में अपनी पहली शानदार उपस्थिति दी, जिसमें उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया गया ब्लैक सूट पहना था. इस लुक के साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पहनी थी, जो मेट गाला 2025 की थीम सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल पर आधारित थी. शाहरुख़ ने स्टाइलिश ब्लैक सूट के साथ `SRK` और `K` अक्षर वाले दो नेकलेस, कई सारे रिंग्स, एक शानदार घड़ी और गोल्डन डिटेलिंग वाली राजदंड के साथ अपने लुक को पूरा किया बंगाल टाइगर सब्यसाची की ब्रांड पहचान का भी हिस्सा है. शाहरुख का लुक मेट गाला 2025 की थीम `टेलरिंग ब्लैक स्टाइल` पर खरा उतरा. इस साल के मेट गाला में डिजाइनर सब्यसाची भी नजर आए.
https://www.instagram.com/p/DJSfkwUIvNu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJSfkwUIvNu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Pooja Dadlani Gurnani (@poojadadlani02)

">   मेट गाला में डेब्यू करने वाले पहले पगड़ीधारी एक्टर-गायक बने दिलजीत : दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में अपनी पहली धमाकेदार एंट्री की और अपनी पंजाबी संस्कृति को पूरी शान से दुनिया के सामने पेश किया. मशहूर डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा बनाए गए `महाराजा लुक` में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत ऑफ-व्हाइट अचकन, पायजामा और पगड़ी में नजर आए.  
https://www.instagram.com/p/DJTCDF5sSUa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJTCDF5sSUa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

"> दिलजीत के इस आउटफिट पर गुरुमुखी में लिखे शब्द थे. इतना ही नहीं,  उनके आउटफिट पर पंजाब का नक्शा भी बनाया गया था, जिसने सभी का ध्यान खींचा. स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने कई नेकलेस, पगड़ी ज्वैलरी और तलवार के साथ उनके लुक को पूरा किया. इस लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
https://www.instagram.com/reel/DJS1IXWTs8x/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJS1IXWTs8x/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by TEAM DOSANJH (@teamdiljitglobal)

">
Follow us on WhatsApp