Search

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड कमाई, ओपनिंग डे पर हाईएस्ट ओपनर्स की लिस्ट में शामिल

Lagatardesk : एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड RRR सिनेमाघरों में एक दिन पहले यानी 25 मार्च को रिलीज हुई है. बाहुबली के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है. फैंस लंबे समय से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. RRR ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. फिल्म के ओपनिंग डे का भी कलेक्शन शानदार रहा. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर कमाई की है.

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का  कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. ट्वीट के अनुसार, भारत में फिल्म RRR ने 211 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म सबसे हाईएस्ट ओपनर्स में शामिल हो गयी.

फिल्म ने अब तक कर ली 260 करोड़ की कमाई

फिल्म RRR ने तमिलनाडू में फिल्म ने 10 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक लगभग 260 करोड़ की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं फिल्म अमेरिका, कनाडा और USA जैसे देशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यूके में फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 2.40 करोड़ रुपये रहा.

1920 के दशक की कहानी पर आधारित है RRR

कहानी 1920 के दशक में स्वंत्रता से पहले के आदिलाबाद जिले की है. तब देश अंग्रेजों की गुलामी से पीड़ित था. एक नन्हीं बच्ची मल्ली को अंग्रेज अपने साथ इसलिए उठा ले जाते हैं क्योंकि उन्हें उसकी आवाज अच्छी लगती है. वहीं उनकी कौम का रखवाला कोमाराव भीमुडो (जूनियर एनटीआर) उस नन्हीं बच्ची को अंग्रेजों के चंगुल से उठा ले जाने का बेड़ा उठाता है.  दूसरी ओर ब्रिटिश सरकार में पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत राम (रामचरण) का काम ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बगावत और क्रांति का बिगुल बजाने वाले क्रांतिकारियों को पकड़ कर कड़ी सजा देना है. राम भीम को गिरफ्तार करने के मिशन पर निकल पड़ता है. फिर हालात ऐसे बनते हैं कि राम और भीम एक-दूसरे की असलियत से बेखबर बहुत पक्के दोस्त बन जाते हैं. इतने पक्के कि एक-दूसरे पर जान छिड़कने लगते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp