Search

एसएससी परीक्षा 2025 : अब सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होंगी परिक्षा

Ranchi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी परीक्षा 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि सीजीएल (CGL) टियर-2 परीक्षा 2025, जो 24 जुलाई को आयोजित हुई थी, उसके परीक्षा पैटर्न में बदलाव की वजह से कुछ अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. इस परीक्षा में 11.50 लाख आवेदकों में से सिर्फ 5.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.

 

आयोग ने तकनीकी कारणों से परीक्षा प्रणाली की समीक्षा करते हुए दोबारा टेस्ट की मांगों को देखते हुए 2 अगस्त 2025 से संशोधित परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की. लगभग 8000 से अधिक उम्मीदवार दोबारा परीक्षा में शामिल हुए. 29 अगस्त को ऐसे सभी पात्र अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया जाएगा.

 

इसके अलावा, 55000 अभ्यर्थियों की जांच के बाद पता चला कि उनके लॉग-इन संबंधित समस्याएं थीं. आयोग ने उन्हें दोबारा परीक्षा देने का विकल्प भी दिया है. आयोग ने परीक्षा पुनर्निर्धारण, आवेदन, और एडमिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी अपनी वेबसाइट पर डाल दी है.

 

आयोग ने यह निर्णय भी लिया गया है कि एसएससी की सभी लंबित परीक्षाएं सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगी. साथ ही, आयोग ने यह भी घोषणा की है कि उम्मीदवार 14 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पूरा कर लें, जिससे एडमिट कार्ड की सुविधा समय पर उपलब्ध हो सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp