Search

आपराधिक घटनाओं पर एसएसपी सख्त, बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही

Ranchi : आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बात एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारी से कही. क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने राजधानी रांची में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए थानेदारों को सख्त निर्देश दिये.

थानेदारों को चेतावनी भी दी

क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने कहा कि जनता को पुलिस से जो उम्मीदें हैं, उस पर खरा उतरें, ताकि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बनी रहे. इस दौरान थानेदारों को अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी भी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी.

डीजीपी ने अपराध पर लगाम लगाने का दिया है निर्देश

झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, जोनल आईजी, रेंज डीआईजी और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बुधवार को हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने जिले के एसपी को आपराधिक गिरोह और अवैध कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा डीजीपी ने जिले में हत्या, डकैती लूट फिरौती के लिए अपहरण बलात्कार, संगठित अपराध और लंबित कांडों की समीक्षा के लिए पहले से दिये गये बिंदुओं पर चर्चा की और दिशा निर्देश दिये. डीजीपी ने कहा कि हाल के दिनों में घटित ऐसी आपराधिक घटनाएं जिनसे विधि व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है,  उन घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाये. इसे भी पढ़ें- संसद">https://lagatar.in/rahul-said-in-parliament-%e2%80%8b%e2%80%8bdouble-a-variant-spread-in-indias-economy-adani-ambani-everywhere/">संसद

में बोले राहुल – भारत की इकोनॉमी में ‘डबल A वैरिएंट’ फैला, हर जगह अडानी-अंबानी!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp