मंगल कालिंदी ने आरओबी का किया निरीक्षण, कहा- जल्द पूरा होगा काम
क्या है मामला
पीसीआर 1 के पुलिसकर्मियों ने शनिवार ( 13 नवंबर) की रात मेन रोड स्थित सर्जना चौक के पास दैनिक भास्कर के दो वरीय पत्रकार के साथ मारपीट और बदसूलकी की थी. जानकारी के मुताबिक दोनों पत्रकार सर्जना चौक के पास ठेला में अंडा खा रहे थे. इसी दौरान करीब रात 11.30 बजे पीसीआर पुलिस पहुंचे और कहा क्यो यहां आए हो, जब दोनों पत्रकार ने कहा कि अंडा खा रहे है कोई अपराध तो नहीं कर रहे हैं. इसी बात पर सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर दोनो के साथ मारपीट किया और फिर उन्हें पीसीआर में धक्का देकर बैठा औकात बताने की धमकी देते हुए कोतवाली थाना लाया गया. इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/on-the-instructions-of-lalu-yadav-four-rjd-leaders-were-expelled-from-the-party-for-6-years/">लालूयादव के निर्देश पर RJD से चार नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया गया निष्कासित
काफी देर तक दोनों पत्रकार को थाना में बैठा कर रखा गया
दोनों पत्रकार ने घटना की जानकारी सिटी डीएसपी को भी फोन पर दी. जब सिटी डीएसपी ने पीसीआर के प्रभारी को फोन किया तो बदसलूकी करते हुए पीसीआर के प्रभारी ने सिटी डीएसपी का भी फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद दोनों व्यक्ति ने कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को जानकारी दी और पूरे घटना के बारे में बताया. काफी देर तक कोतवाली थाने में बैठाकर दोनों पत्रकार को रखा गया और पीसीआर की ओर से बोला गया कि बस तुम लोगों को औकात बता देते हैं, वर्दी में क्या ताकत होती है. इसे भी पढ़ें -कन्फेशन">https://lagatar.in/police-tortured-cisf-commandant-in-name-of-confession/">कन्फेशनके नाम पर CISF कमांडेंट को पुलिस ने किया टॉर्चर, महिला IAS के पति की गाड़ी में चरस प्लांट करने के आरोप में गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment