Goni और Jasmin Bhasin ने पहली बार शेयर किया स्क्रीन, रिलीज हुआ नया वीडियो सॉन्ग
दोषी नहीं बख्शा जाएगा - एसएसपी
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इस मामले की जांच सिटी एसपी कर रहे है. मामले की जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मामले की निष्पक्ष रुप से जांच की जाएगी. इसे भी पढ़ें -कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-9-people-killed-in-a-fire-in-the-new-kolaghat-building/35339/">कोलकाता: न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में लगी आग, 9 लोगों की मौत
मोटिया मजदूरों ने की थी पिटाई
कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार इलाके में नील रतन स्ट्रीट में मोटिया मजदूरों ने ट्रक चोरी के आरोप में सचिन कुमार वर्मा की जमकर पिटाई की. बंद कमरे में की गयी पिटायी से अधमरा हुए युवक को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मजदूरों के चंगुल से छुड़ाया. उसे पहले कोतवाली थाना लाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक सचिन भुतहा तालाब इलाके में नौवाटोली का रहने वाला था. वह अपने परिवार की इकलौती संतान था. इसे भी पढ़ें -मरीज">https://lagatar.in/uproar-in-satyam-hospital-after-the-death-of-the-patient-family-members-accused-of-negligence/35342/">मरीजकी मौत के बाद सत्यम अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Leave a Comment