Search

अरगोड़ा, सुखदेव नगर समेत 16 थाना के प्रभारी बदले, SSP ने 34 इंस्पेक्टर व SI का किया तबादला

Ranchi :  राजधानी में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को 16 थाना प्रभारियों समेत कुल 34 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, इसमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और ओपी प्रभारी शामिल हैं. इससे संबंधित आदेश एसएसपी कार्यालय से जारी कर दिया गया है.

 

जिन थाना के प्रभारियों के तबादला किए गए हैं, उसमें लोअर बाजार, अरगोड़ा, डेली मार्केट, सुखदेवनगर, ट्रैफिक थाना गोंदा, पुंदाग ओपी, सोनाहातू, ठाकुरगांव, लापुंग, दलादली टीओपी, तमाड़, खेलगांव, मुरी ओपी, सिकदरी, विधानसभा और नगड़ी थाना शामिल है. 

 

तबादला किए गए प्रमुख थाना प्रभारियों की सूची:

रणविजय शर्मा :   लोअर बाजार थाना प्रभारी

ब्रह्मदेव प्रसाद :  अरगोड़ा थाना प्रभारी

रवि कुमार सिंह :   डेली मार्केट थाना प्रभारी

कृष्ण कुमार साहू :  सुखदेवनगर थाना प्रभारी

रेनू गुप्ता :   ट्रैफिक थाना गोंदा प्रभारी

अभिषेक राय :  खेलगांव थाना प्रभारी

अभिषेक कुमार 2 :  लापुंग थाना प्रभारी

प्रवीण कुमार 2 :  नगड़ी थाना प्रभारी

प्रवीण मोदी :  तमाड़ थाना प्रभारी

सिद्धांत :  ठाकुरगांव थाना प्रभारी

गणेश यादव :  विधानसभा थाना प्रभारी

प्रेम प्रदीप कुमार :  सोनाहातू थाना प्रभारी

सचिन मिश्रा :  सिकदरी थाना प्रभारी

गगन ठाकुर :   मुरी ओपी प्रभारी

दीपक नारायण सिंह :  पुंदाग ओपी प्रभारी

सुजीत उरांव :  दलादली टीओपी प्रभारी

 

अन्य प्रमुख स्थानांतरण :

मनोज कुमार :  सीसीआर प्रभारी

जयप्रकाश राणा :  सर्किल इंस्पेक्टर, सदर पश्चिमी अंचल

सतीश गोराई :  सर्किल इंस्पेक्टर, सोनाहातू अंचल

दयानंद कुमार, आलोक सिंह, तुलेश्वर कुशवाहा, महेश्वर रंजन :  साइबर थाना

रविंद नाथ सिंह, कृष्ण तिवारी, दीपक सिन्हा, कुंदन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, रोशन कुमार, विकास सिंह, संतोष यादव, विनीत कुमार, चंदन कुमार :  पुलिस लाइन

विश्वजीत सिंह :  प्रभारी, डीसीबी शाखा

 

Follow us on WhatsApp