Search

SSP ने दो इंस्पेक्टर और 3 SI का किया तबादला, बदले गए कांके थाना प्रभारी

Ranchi: एसएसपी चंदन सिन्हा ने तीन थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है, इससे संबंधित आदेश मंगलवार की दोपहर जारी कर दी गई. कांके थाना प्रभारी केके साहू को बदलते हुए सुशील कुमार को नया जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं केके साहू को पुलिस केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा बेड़ो थाना प्रभारी नकुल साहू को बदलते हुए देव प्रताप धान और कोतवाली थाना में जेएसआई नागेश्वर साव को नरकोपी थाना का प्रभार सौंपा गया है. इसे भी पढ़ें -ज्वैलरी">https://lagatar.in/7-accused-involved-in-theft-incident-in-jewelery-shop-arrested-all-caught-from-ranchi-and-sahebganj/">ज्वैलरी

शॉप में चोरी की घटना में शामिल 7 अभियुक्त गिरफ्तार, रांची व साहेबगंज से पकड़े गए सभी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp