Search

इंडिया टुडे सर्वे में संत जेवियर्स कॉलेज ने पूर्वी भारत में कॉमर्स व आर्ट्स में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई

Ranchi : इंडिया टुडे के एनुअल सर्वे 2023 में रांची के संत जेवियर्स कॉलेज ने पूर्वी भारत में कॉमर्स व आर्ट्स में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारत में तेजी से उभरते कॉलेजों में संत जेवियर्स ने अपना स्थान बरकरार रखा है. यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल फादर नबोर लकड़ा एसजे व वाइस प्रिंसिपल फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने दी.

जानिए किस विषय में क्या है स्थिति

संत जेवियर्स ने आर्ट्स स्ट्रीम में देश भर के 173 कॉलेजों के सर्वे में 32वां स्थान हासिल किया है. वहीं विज्ञान स्ट्रीम में 198 कॉलेजों में 75वां स्थान प्राप्त किया है. कॉमर्स स्ट्रीम के सर्वे में 225 कॉलेजों में 35वां स्थान प्राप्त किया है. बीबीए के 201 कॉलेजों के सर्वे में 31वां स्थान प्राप्त किया है. इसे भी पढ़ें – विजेता">https://lagatar.in/winner-players-mahima-tete-ropani-kumari-and-deepika-soren-honored/">विजेता

खिलाड़ी महिमा टेटे, रोपनी कुमारी और दीपिका सोरेन सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp