Search

सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा में प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

Ranchi :  सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा में वार्षिक विज्ञान, कला एवं वाणिज्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस वर्ष प्रदर्शनी का विषय 'उद्गम : उत्पत्ति से नवाचार तक' रखा गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, नवाचार और शैक्षणिक ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

 

तीन वर्ग के छात्रों ने लिया एग्जीबिशन में भाग 

हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने के बावजूद छात्रों और दर्शकों के जोश में कोई कमी नहीं आई. प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था. पहला सब जूनियर (कक्षा 6-8), दूसरा जूनियर (कक्षा 9-10) और तीसरा सीनियर (कक्षा 11-12).

 

छात्रों में बढ़ता है आत्नविश्वास : फादर फुलदेव सोरेंग

इस अवसर पर सुपीरियर फादर सुधीर कुमार कुजूर (एसजे) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानाचार्य फादर फुलदेव सोरेंग (एसजे) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी में भागीदारी स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि है. एक प्रोजेक्ट तैयार करना और उसे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना, छात्रों के भीतर के नेतृत्व, रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.

 

प्रतिष्ठित संस्थानों से आए निर्णायकों ने किया मूल्यांकन

शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों निर्मला कॉलेज, सेंट जेवियर्स कॉलेज, डॉन बॉस्को स्कूल कोकर और सेंट फ्रांसिस स्कूल हरमू  से आए अनुभवी निर्णायकों ने प्रदर्शनी  का मूल्यांकन किया. प्रभात तारा, लोरेटो कॉन्वेंट के साथ-साथ निर्मला कॉलेज के छात्रों और अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों की प्रतिभा की भरपूर सराहना की. कार्यक्रम के अंत में उप-प्रधानाचार्य फादर रवि भूषण जेस (एसजे) ने सभी छात्रों और शिक्षकों को उनकी मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण के लिए बधाई दी.

 

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp