: नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, शुक्रवार को नदी में तैरता मिला शव
विद्यार्थियों की कामयाबी पर शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
अमूल्य विशेष ने 96.8%, इप्शिता 96.6%, सार्थक वत्स ने 96.4%, अपूर्व वर्मा ने 96.8%, आदित्य गर्ग व मो. अफान अकरम ने 95.2% और आदर्श कश्यप व अदिति आनंद ने 95% अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया. स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर खलखो ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनकी कामयाबी के लिए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं. इसे भी पढ़ें- कुपोषण">https://lagatar.in/attack-on-malnutrition-kitchen-garden-to-be-built-in-government-schools-of-jharkhand/">कुपोषणपर वार : झारखंड के सरकारी स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन, उगाए जाएंगे फल व सब्जियां [wpse_comments_template]