Search

छुरा घोंपकर पहले पत्नी को मार डाला, फिर पति ने भी की खुदकुशी की कोशिश

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम में एक पति ने अपनी पत्नी को छुरा घोंपकर मार डाला. उसके बात पति ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की. मामला झींकपानी थाना क्षेत्र के सेरेंगगाईं गांव की है, जहां 65 साल के टेकराम हेस्सा ने घरेलू विवाद में गुस्से में आकर अपनी पत्नी शांति हेस्सा (56 वर्ष) पर घर में रखे छुरे से वार कर दिया. पेट में छुरा लगने की वजह से शांति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद खुद को खत्म करने के लिए टेकराम हिस्सा ने भी अपने पेट में छुरा घोंप लिया. काफी देर तक घर में वह घायल अवस्था में पड़ा रहा. ग्रामीणों को जैसे ही मामले जानकारी मिली, उन्होंने झींकपानी थाना को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर टेकराम हिस्सा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शांति हिस्सा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें - पंकज">https://lagatar.in/pankaj-mishra-said-babulal-marandi-nishikant-dubey-and-sunil-tiwari-threaten-their-lives/76338/">पंकज

मिश्रा ने कहा- बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी से उन्हें जान का खतरा (देखें Video)

पति की हालत गंभीर, इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर

मामले के बार में जानकारी देते हुए झींकपानी थाना प्रभारी रवि रंजन ने कहा कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में शुक्रवार सुबह पति ने पत्नी के पेट में छुरा से वार कर दिया. कुछ देर बाद उसकी घर पर ही मृत्यु हो गई. वहीं पति टेकराम हेस्सा घायल अवस्था में घर में ही पड़ा था. तत्काल उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, लेकिन लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है. वहीं पत्नी शांति हेस्सा का पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घटना के बाद इलाके के लोग हैरान हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp