Search

लालू के गांव में बनेगा स्टेडियम, मंत्री जितेंद्र राय ने की घोषणा

Gopalganj : बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने गोपालगंज में दो स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. जिसमें से एक स्टेडियम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैतृक प्रखंड फुलवरिया और दूसरा बैकुंठपुर में बनाया जायेगा. फुलवरिया में तीन सौ मीटर का स्टेडियम बनाया जायेगा. जबकि बैकुंठपुर में चार सौ मीटर का स्टेडियम बनाने के लिए योजना बनाई गयी है. पढ़ें - राजू">https://lagatar.in/unknown-person-reached-aiims-icu-to-take-selfie-with-raju-srivastava-family-members-furious/">राजू

श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने एम्स के आईसीयू में पहुंचा अनजान शख्स, परिवारवाले भड़के
इसे भी पढ़ें - पटमदा">https://lagatar.in/patmada-fans-of-free-fire-game-gambled-charging-the-phone-with-the-solar-of-jalminar/">पटमदा

: फ्री फायर खेल के दीवानों ने लगाया जुगाड़, जलमीनार के सोलर से कर रहे फोन चार्ज

जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश 

इस बात की घोषणा करते हुए मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग 29 अगस्त को खेल कैलेंडर जारी करेगा. खेल कैलेंडर में गोपालगंज जिला को भी शामिल किया जायेगा, ताकि यहां के बच्चे खेल में हिस्सा लेकर आगे बढ़ सके.सरकार खेल कैलेंडर को जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/stone-pelting-case-on-cm-nitishs-convoy-police-arrested-13-accused-identified-on-the-basis-of-cctv-footage/">सीएम

नीतीश के काफिले पर पथराव मामला : पुलिस ने 13 आरोपियों का किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान 

दोनों महोत्सव में भव्य तरीके से  होगा

मंत्री ने आगे कहा कि थावे मंदिर और सिंहासनी मंदिर में महोत्सव को और बेहतर किया जायेगा. ताकि पूरे देश में पर्यटकों को यहां बुलाया जा सके. उन्होंने कहा कि दोनों महोत्सव में सरकार किसी तरह की कमी नहीं रखेगी. पहले से बेहतर और भव्य तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - कुआं">https://lagatar.in/blackout-was-told-the-importance-of-well-and-hand-pump-from-dhanna-set-to-common-people-were-seen-wandering-for-water/">कुआं

और हैंडपंप की अहमियत बता गया ब्लैकआउट, पानी के लिए भटकते नजर आये धन्ना सेट से लेकर आम लोग

सुशील मोदी सुबह से शाम तक लालू चालीसा पढ़ते है.

मंत्री जितेंद्र राय ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सुबह से शाम तक लालू चालीसा पढ़ते है. सुशील मोदी राजनीति में कुछ नहीं जानते और ना ही कभी जनता के बीच जाते है.खान एवं भूतत्व मंत्री पर मानहानि के मुकदमे पर कहा कि सुशील मोदी मानहानि का मुकदमा करें, उन्हें कौन रोकता है. मंत्री ने गोपालगंज में थावे मंदिर में पूजा की. मंत्री ने पूजा-अर्चना कर पूरे बिहार के लिए कामना की. वहीं मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-400-points-paytm-shares-rose-2-08-percent/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, पेटीएम के शेयर 2.08 फीसदी चढ़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp