मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री शाह को चुनौती देते हुए कहा कि वह तमिलनाडु की जनता के समक्ष साबित कर दें कि राज्य सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है. मुख्यमंत्री ने तिरुवल्लूर में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि तमिलनाडु और द्रमुक नीट, परिसीमन समेत अन्य मुद्दों का पुरजोर विरोध करेंगे. आरोप लगाया कि नीट, त्रि-भाषा नीति, वक्फ संशोधन अधिनियम या परिसीमन हो, इससे कुछ राज्यों के प्रभावित होने की संभावना है. कहा कि केवल हम ही जोरदार विरोध कर रहे हैं. अमित शाह कहते हैं कि हम ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कह रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु सभी भारतीय राज्यों के लिए संघर्ष कर रहा है. पूछा कि राज्यों के अधिकारों की मांग करना कैसे गलत है. अपने भाषण मे स्टालिन ने राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाले से कहा कि राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया. हमें राज्यपाल के खिलाफ ऐतिहासिक फैसला’ मिला. अमित शाह से पूछा, क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, क्या आप आश्वासन दे सकते हैं कि हिंदी हम पर नहीं थोपी जायेगी. स्टालिन ने तमिलनाडु को दिये गये केंद्रीय फंड की सूची मांगी. आश्वासन मांगा कि परिसीमन के कारण राज्य का (संसदीय) प्रतिनिधित्व (सीट) कम नहीं होगा. बता दें कि अमित शाह ने 11 अप्रैल को द्रमुक पर हमलावर होते आरोप लगाया था कि वे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए परिसीमन और त्रि-भाषा नीति जैसे मुद्दे उठा रहे हैं,अमित शाह दवारा अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने और 2026 के विस चुनाव में जीत हासिल करने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसा कभी संभव नहीं है.उ न्होंने तेवर तल्ख करते हुए कहा, तमिलनाडु कभी भी दिल्ली के अधीन नहीं होगा. छापे और धमकी के जरिये दूसरे राज्यों में पार्टियों को तोड़ने का आपका(अमित शाहः फॉर्मूला तमिलनाडु में काम नहीं करेगा. कहा कि हम गुलाम नहीं हैं जो धमकियों के आगे झुक जायेंगे इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/indias-most-wanted-isi-linked-babbar-khalsa-terrorist-happy-pasia-arrested-in-us/">भारत"Tamil Nadu is always out of control of Delhi": Tamil Nadu CM MK Stalin Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/i1tdm800gb">pic.twitter.com/i1tdm800gb
Story | https://t.co/aIJBD4ccuPhttps://t.co/aIJBD4ccuP">https://t.co/aIJBD4ccuP
href="#HindiImposition">https://twitter.com/hashtag/HindiImposition?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HindiImposition
#MKStalin">https://twitter.com/hashtag/MKStalin?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MKStalin
#NarendraModi">https://twitter.com/hashtag/NarendraModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NarendraModi
#NEET">https://twitter.com/hashtag/NEET?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NEET
pic.twitter.com/i1tdm800gb
— ANI Digital (@ani_digital) April">https://twitter.com/ani_digital/status/1913140693851312411?ref_src=twsrc%5Etfw">April
18, 2025
का मोस्ट वांटेड आईएसआई से जुड़ा बब्बर खालसा का आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार
Leave a Comment