Search

स्टालिन के बेटे का गंभीर आरोप, पीएम मोदी की प्रताड़ना से हुई सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मौत, बेटी बांसुरी और सोनाली ने दिया जवाब

NewDelhi :   पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के निधन को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उधयनिधि स्टालिन ने विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने बयान दिया कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मृत्यु प्रधानमंत्री मोदी की प्रताड़ना और दबाव के कारण हो गयी. उधयनिधि के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. स्टालिन के बेटे की टिप्पणी से नाराज सुषमा और जेटली की बेटियों ने उसका जवाब दिया है.

वेंकैया नायडू को दरकिनार कर दिया

खबरों के अनुसार गुरुवार को पीएम मोदी पर हमला करने के क्रम में  उधयनिधि स्टालिन ने कहा था. सुषमा स्वराज की मृत्यु पीएम मोदी के दबाव के कारण हो गयी थी. अरुण जेटली का निधन मोदी की यातना के कारण हो गया.  साथ ही  डीएमके नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने  भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू को दरकिनार कर दिया. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://english.lagatar.in/bihar-at-least-20-people-died-in-nawada-sasaram-begusarai-and-muzaffarpur-due-to-drinking-poisonous-liquor/44413/">बिहारः

जहरीली शराब पीने से नवादा, सासाराम, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में कम से कम 20 लोगों की मौत

मेरी मां की स्मृति का उपयोग नहीं करना चाहिए

प्रधानमंत्री पर लगाये गये उधयनिधि स्टालिन के गंभीर आरोपों का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी स्वराज ने कहा कि उधयनिधि को अपनी चुनाव प्रचार के लिए मेरी मां की स्मृति का उपयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने लिखा, उधयनिधि जी, कृपया मेरी मां की स्मृति का उपयोग अपने चुनाव प्रचार के लिए न करें! आपके कथन सही हैं! पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरी मां को अत्यंत सम्मान दिया है. हमारे सबसे कठिन समय में पीएम और बीजेपी हमारे लिए खड़ी रही. आपको बयान से हमें दुख पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम">https://english.lagatar.in/struggle-of-nandigram-bjp-in-front-of-mamta-tmc-workers-clash-cm-phone-the-governor/44392/">नंदीग्राम

का संग्राम : ममता के सामने बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, सीएम ने राज्यपाल को फोन लगाया

पिता की याद का अनादर करते हैं, तो मैं चुप नहीं रहूंगी

इसी क्रम में अरुण जेटली की बेटी सोनाली जेटली बख्शी ने भी अपने पिता के बारे में की गयी टिप्पणी के लिए DMK युवा नेता पर निशाना साधा.  उन्होंने  ट्वीट किया, उधयनिधि स्टालिन जी, मुझे पता है कि चुनावी दबाव है, लेकिन जब आप झूठ बोलते हैं और मेरे पिता की याद का अनादर करते हैं, तो मैं चुप नहीं रहूंगी. मेरे पिता अरुण जेटली और पीएम नरेंद्र मोदी जी के रिश्ते राजनीति से परे थे. मैं प्रार्थना करती हूं कि आप ऐसी दोस्ती को जानने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली हैं. बता दें कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली वरिष्ठ बीजेपी नेताओं थे. दोनों ने मोदी सरकार में शीर्ष मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली, साथ ही वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का भी हिस्सा रहे थे.

2016 में सुषमा स्वराज का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था

2016 में सुषमा स्वराज का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. बाद में स्वास्थ्य कारणों  से 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाय 6 अगस्त, 2019 को 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. अरुण जेटली ने भी खराब स्वास्थ्य के कारण मोदी कैबिनेट के दूसरे कार्यकाल का हिस्सा नहीं बने.  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लंबे समय तक इलाज के बाद, 24 अगस्त, 2019 को 66 वर्ष की आयु में उनका स्वर्गवास हो गया. https://english.lagatar.in/antilia-case-sachin-vazhes-helpful-mystery-woman-in-nia-custody-vazhe-place-also-found/44611/

https://english.lagatar.in/us-report-claims-the-media-which-writing-in-india-against-the-government-is-being-suppressed/44594/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp